Mudra Academy of Performing Arts: मुद्रा अकादमी ऑफ परफार्मिंग आर्ट्स के कई कलाकार भी देंगे प्रस्तुति

Mudra Academy of Performing Arts: कथक गुरू रानी खानम की शिष्या मेहा झा शनिवार को जेकेके में देंगी प्रस्तुति जेकेके के रंगायन में शाम 5.30 बजे से होगा ‘शिंजनी नृत्य समारोह’

Mudra Academy of Performing Arts: मुद्रा अकादमी ऑफ परफार्मिंग आर्ट्स के कई कलाकार भी देंगे प्रस्तुति

Ananya soch: Mudra Academy of Performing Arts

अनन्य सोच, जयपुर। Mudra Academy of Performing Arts: जवाहर कला केंद्र के रंगायन ऑडिटोरियम में शनिवार को ‘शिंजनी नृत्य समारोह’ आयोाजित किया जाएगा. समारोह में देश की जानी मानी कथक गुरू लखनऊ घराने की रानी खानम की शिष्या मेहा झा अपने एकल कथक नृत्य की प्रस्तुति देंगी. ये कार्यक्रम मुद्रा अकादमी ऑफ परफार्मिंग आर्ट्स के बैनर पर केन्द्र के रंगायन ऑडिटोरियम में शाम 5.00 बजे से आयोजित किया जाएगा. इस मौके पर मुद्रा अकादमी के कई कलाकार नृत्यों की एकल और सामूहिक प्रस्तुति भी देंगे. समारोह में कथक प्रेमियों को कथक के लखनऊ घराने की नजाकत और भाव मुद्राओं की बानगी देखने को मिलेगी. इस मौके पर मेहा झा द्रौपदी चीरहरण एवं प्रतिज्ञा के भावों को उद्वेलित कर देने वाली सजीव प्रस्तुति से दर्शकों को अवगत कराएंगी. कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध उद्घोषक प्रणय भारद्वाज करेंगे.