Dr. Manmohan Singh Death news: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, एम्स में ली अंतिम सांस

Ananya soch: Former prime minister Dr. Manmohan Singh passes away
अनन्य सोच। Former prime minister Dr. Manmohan Singh Death news: Former prime minister Dr. Manmohan Singh का 92 वर्ष की आयु में गुरुवार को निधन हो गया. सूत्रों के अनुसार तबीयत खराब होने के कारण शाम को उन्हें दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया, जहां doctors ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. Manmohan Singh लंबे समय से बीमार चल रहे थे. जानकारी के अनुसार Manmohan Singh की 2006 में दूसरी बार बाईपास सर्जरी होने के बाद से ही काफी बीमार चल रहे थे. गुरुवार को उन्हें सांस लेने में तक़लीफ और बेचैनी के बाद भर्ती कराया गया.
26 सितम्बर 1932 को पश्चिमी पंजाब में हुआ जन्म
Manmohan Singh का जन्म 26 सितम्बर,1932 को पश्चिमी पंजाब के गाह जो कि अब पाकिस्तान में हुआ था. 2004 में Manmohan Singh भारत के प्रधानमंत्री पहली बार बने थे. इसके बाद 2009 के लोकसभा चुनाव जीत कर दूसरी बार प्रधानमंत्री बने.