Jaipur Foundation Day : हैप्पी बर्थडे जयपुर कहकर मनाया जयपुर स्थापना दिवस
Jaipur Foundation Day : केक कटिंग के साथ शुरू हुआ एयू जयपुर मैराथन महोत्सव – डबल्यूटीपी में हुई केक कटिंग सेरेमनी
Ananya soch: Jaipur Foundation Day
अनन्य सोच, जयपुर। AU Jaipur Marathon: गुलाबी नगरी के स्थापना दिवस के जश्न के साथ एयू जयपुर मैराथन (AU Jaipur Marathon) के महोत्सव की शुरुआत भी हो गई है. शनिवार को जेएलएन मार्ग स्थित वर्ल्ड ट्रेड पार्क (world Trade park) में संस्कृति युवा संस्था और वर्ल्ड ट्रेड पार्क द्वारा आयोजित होने वाली टीम एयू जयपुर मैराथन की ओर से जयपुर का स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान ट्रीट्रैप ग्रुप ने बीट बॉक्सिंग की परफॉर्मेंस भी दी.
AU Jaipur Marathon के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि जयपुर के 296वें स्थापना दिवस के साथ ही AU Jaipur Marathon के इवेंट्स की शुरुआत हो गई है. 296 शेप का केक काटकर सभी ने जयपुर के बारे में अपने विचार रखे. इस दौरान जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा, वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चेयरमैन अनूप बरतरिया, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, मिस राजस्थान ऑर्गनाइजेशन के योगेश मिश्रा, प्रवीण लता संस्थान की अध्यक्ष भारती सिंह चौहान, एडवोकेट कमलेश शर्मा, प्रवीण तिजारिया और माउंट एवरेस्ट विनर गौरव शर्मा मौजूद थे.
दिल से हुई जयपुर के बारे में बातें –
इस दौरान सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि जयपुर से जुड़ी याद देश के सभी शहरों में मिल जाएगी. आमेर, हवामहल के साथ ही वर्ल्ड ट्रेड पार्क से भी जयपुर को पहचाना जाता है. पं. सुरेश मिश्रा और अनूप बरतरिया ने कहा कि जयपुर मैराथन के रूप मैं जयपुर को एक फेस्टिवल मिला है, जिसमे देश दुनिया हिस्सा बनने आती है, वहीं ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि जब जयपुर मैराथन शुरू हुआ था तभी यह बता दिया गया था यहां मिलने वाली धड़कनों की गूंज पूरी दुनिया में सुनने को मिलेगी.
बीट बॉक्सिंग परफॉर्मेंस ने बांधा समां –
वहीं इस मौके पर ट्रीट्रैप ग्रुप ने बीट बॉक्सिंग की जोरदार परफॉर्मेंस दी। कलाकारों ने मुंह से डीजे बीट्स बजाई और वहां मौजूद सभी लोगों की जमकर वाहवाही लूटी.