परम्परागत तमाशा राँझा हीर का मंचन 6 को
अनन्य सोच, जयपुर। संस्था वीणा पाणी कला मंदिर की ओर से 6 मार्च को दोपहर 1 बजे जयपुर के परंपरागत लोकनाट्य तमाशा "राँझा हीर" का मंचन ब्रम्हपुरी के छोटा अखाडा में किया जायेगा। इस तमाशे का निर्देशन प्रसिद्द तमाशा गुरु वासुदेव भट्ट करेंगे। राँझा की भूमिका में रंगकर्मी एवं तमाशा कलाकार तपन भट्ट और हीर की भूमिका में विनत भट्ट होंगे, चितरंगा की भूमिका में विशाल भट्ट निभाएंगे । साथ ही सौरभ भट्ट, कपिल शर्मा, संवाद भट्ट और अभिनय भट्ट भी महत्वपूर्ण भूमिकाये अदा करेंगे। तमाशा निर्देशक वासुदेव भट्ट ने बताया कि इश्वरोंमुख प्रेम को दर्शाने वाले तमाशा राँझा हीर में कथा को आधुनिक संदर्भो से जोड़ते हुए वर्तमान राजनीतिक घटनाओं पर कटाक्ष किया जाएगा |