Three day festival at Jawahar Kala Kendra: जवाहर कला केन्द्र में तीन दिवसीय उत्सव 22 से

Three day festival at Jawahar Kala Kendra: साहित्य, संगीत और रंगमंच से जुड़ा आयोजन गायन-वादन, नाटक और मूवी स्क्रीनिंग

अनन्य सोच। Jawahar Kala Kendra: जवाहर कला केन्द्र की ओर से 22 से 24 दिसंबर को तीन दिवसीय उत्सव (Three day festival at Jawahar Kala Kendra) का आयोजन किया जा रहा है.  कला संसार मधुरम के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रम में कला प्रेमी साहित्य, संगीत और रंगमंच से जुड़ी प्रस्तुतियां का आनंद उठा सकेंगे. 22 दिसंबर को सायं 6:30 बजे रंगायन सभागार में शास्त्रीय गायन व वादन प्रस्तुति होगी. प्रसेनजीत सेनगुप्ता और डॉ. विनायक शर्मा सरोद और सितार की जुगलबंदी पेश करेंगे. वहीं पं. आनंद वैद्य की शास्त्रीय गायन प्रस्तुति होगी. 

-जूही बब्बर सोनी निर्देशित नाटक का मंचन

23 दिसंबर को रंगायन सभागार में सायं 6:30 बजे जूही बब्बर सोनी द्वारा लिखित और निर्देशित नाटक 'विद लव, आपकी सैयारा' का मंचन होगा. इसमें जूही बब्बर खुद मुख्य पात्र की भूमिका निभाएंगी, नेहा शेख, अचिंत मारवाह व अन्य प्रसिद्ध कलाकार भी इसमें शामिल रहेंगे. नाटक की कहानी नादिरा ज़हीर बब्बर द्वारा परिकल्पित एक चरित्र से प्रेरित है. 

-दास्तान-ए-रफ़ी की स्क्रीनिंग

प्रसिद्ध गायक मोहम्मद रफ़ी की जयंती पर 24 दिसंबर की शाम 6:30 बजे रंगायन में रजनी आचार्य के प्रोडक्शन में तैयार फिल्म दास्तान-ए-रफ़ी की स्क्रीनिंग की जाएगी. इसका निर्देशन रजनी आचार्य और विनय पटेल ने किया है. तीन दिवसीय महोत्सव में प्रतिदिन संवाद प्रवाह का भी आयोजन होगा जिसमें विशेषज्ञ विचार साझा करेंगे.