Surili Sham Sur Ke Naam: ‘सुरीली शाम सुर के नाम’ में गूंजे युगल गीत
Ananya soch: Surili Sham Sur Ke Naam program
अनन्य सोच। Sur Music Academy: जाने-माने गायक एवं संगीत गुरू आमोद चतुर्वेदी के निर्देशन में ‘सुरीली शाम सुर के नाम’ कार्यक्रम (Surili Sham Sur Ke Naam program) का आयोजन किया गया. शहर में पांच से पिचहत्तर साल के सुर साधकों ने अपनी संगीतमयी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन कर सभागार में मौजूद संगीत प्रेमियों का दिल जीता. सिविल लाइन्स स्थित “सुर म्युजिक एकेडमी” (Sur Music Academy) द्वारा ‘सुरीली शाम सुर के नाम’ नामक इस कार्यक्रम की विशेषता ये थी कि इसमें शहर के पचास सुर साधकों ने बॉलीवुड के 25 युगल गीतों को अपनी आवाज़ दी. कार्यक्रम का आयोजन "सुर म्यूज़िक अकादमी" के संस्थापक और संगीत गुरू आमोद चतुर्वेदी के निर्देशन में महावीर स्कूल ऑडिटोरियम में किया गया.
कार्यकम प्रबंधक वर्षा चतुर्वेदी का अनुसार समारोह में विशिष्ट अतिथि भारतीय प्रशाशनिक सेवा अधिकारी नरेश ठकराल एवं सुधीर शर्मा,आई पी एस अधिकारी परिस देशमुख, सेवा निवृत्त आर ए एस अधिकारी आलोक चतुर्वेदी, राजस्थान चैंम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष डॉ के.एल. जैन एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी.एस भंडारी, एवम् सचिव संगीत आश्रम अमित अनुपम रहे.
कार्यक्रम संचालक आभा दिवेदी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभ आरंभ कथक एवं भरतनाट्यम के फ्यूज़न द्वारा गणपति वंदना से हुआ, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से “तुम को पिया दिल दिया”, ”मांग के साथ तुम्हारा”, “क्या खूब लगती हो”, “जब दीप जले आना” जैसे सुपर हिट फिल्मी गीतों की प्रस्तुति दी गई.
-इन कलाकारों की प्रस्तुति भी रही खास
अविरल चतुर्वेदी, डॉ मंजू गुप्ता, डॉ शशि लता त्रिपाठी,अनिरुद्ध, विभूषित, प्रिया,डॉ कनिका वर्मा, डॉ पंकज वर्मा, अंशु सिंह, पूनम जैन, इरा दुबे, कर्तिकेय मिश्रा, डॉ यामिनी चतुर्वेदी, डॉ नीरज नागायच, स्वपना जैन,अमायरा, नविका झालानी, नियारा, अद्रिजा, रविंद्र शर्मा, इशिता शर्मा, भावना सिंह, सुनीता गुप्ता, ममता भार्गव,शशि सिंह, शालिनी माटा, कृतार्थ, नवीशा शर्मा, चारूवी शर्मा, अलिन्द गुप्ता, शुभा गुप्ता, अनूप जोशी, दीपिक अरोड़ा, मीनाक्षी सिंह, अनिल भारद्वाज, कविता सिसोदिया, इंदू शर्मा, मीना बलोदिया, नरेंद्र जैन, सीमा मुंजाल, स्वाति कौशिक, राजीव लोईवाल और राका वाजपेयी.