भारतीय सेना और रिलायंस फाउंडेशन की साझेदारी से निशानेबाजी को मिलेगी नई उड़ान
14 सैनिक निशानेबाजों को मिलेगा उच्चस्तरीय प्रशिक्षण और अंतरराष्ट्रीय एक्सपोज़र
Ananya soch: partnership between the Indian Army and Reliance Foundation
अनन्य सोच। Mission Olympics Wing of the Indian Army के तहत आने वाली प्रतिष्ठित आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट (AMU), महू ने निशानेबाजी खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के उद्देश्य से रिलायंस फाउंडेशन (RF) के साथ एक ऐतिहासिक साझेदारी की है.इस समझौते (MoU) के तहत दोनों संस्थान भारतीय निशानेबाजों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण, स्पोर्ट्स साइंस, कोचिंग, स्कॉलरशिप और अंतरराष्ट्रीय अनुभव प्रदान करेंगे.
यह सहयोग वर्तमान में प्रशिक्षण ले रहे 14 सैनिक निशानेबाजों को सीधा लाभ देगा, जिनमें पेरिस ओलंपिक प्रतिभागी संदीप सिंह और सेना की पहली महिला सुबेदार प्रीति रजक भी शामिल हैं. यह साझेदारी भारतीय खेल प्रतिभाओं को वैश्विक मंच पर तैयार करने की दिशा में एक मजबूत कदम है.
रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर चेयरपर्सन नीता एम. अंबानी ने कहा, “भारतीय सेना और एएमयू के साथ जुड़ना हमारे लिए सम्मान की बात है. यह सिर्फ एक साझेदारी नहीं, बल्कि भारत को खेलों में अग्रणी बनाने का संकल्प है। हम मिलकर ऐसे चैंपियनों को तैयार करेंगे जो देश का नाम रोशन करेंगे.”
उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय सेना ने कर्नल राजवर्धन सिंह राठौड़ से लेकर लेफ्टिनेंट कर्नल नीरज चोपड़ा जैसे विश्वस्तरीय खिलाड़ियों को तैयार किया है. इस पहल के तहत 2028 और 2032 ओलंपिक खेलों के लिए भारत की सशक्त तैयारी सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है.