नेशनल डिफेंस कॉलेज के उच्चस्तरीय दल ने लिया राजस्थान की फ्लैगशिप योजनाओं का परिचय

शासन सचिवालय में पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के साथ शीर्ष अधिकारियों ने दी जानकारी - दल में म्यांमार, ओमान, उज्बेकिस्तान, बांग्लादेश व मिस्र के सैन्य अधिकारी भी शामिल

नेशनल डिफेंस कॉलेज के उच्चस्तरीय दल ने लिया राजस्थान की फ्लैगशिप योजनाओं का परिचय
अनन्य सोच, जयपुर। नेशनल डिफेंस कॉलेज, नई दिल्ली से आए भारत समेत विभिन्न देशों के सैन्य व प्रशासनिक उच्च अधिकारियों के 17 सदस्यीय दल को सोमवार को शासन सचिवालय में राज्य की आर्थिक-सामाजिक एवं भौगोलिक जानकारी के साथ-साथ विकास यात्रा एवं फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी दी गई। बैठक में आयोजना विभाग की ओर से प्रदेश के विभिन्न विभागों की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की अद्यतन जानकारी देते हुए एक पावर पॉइंट प्रजेंटेशन दिया गया। 
प्रजेंटेशन के बाद अतिथि अधिकारियों ने राज्य के वित्त प्रबंधन, सूचना तकनीकी, कृषि व औद्योगिक क्षेत्र के विकास, संभावनाओं व भविष्य की योजनाओं को लेकर उत्सुकता व रूची दिखाई। इसके बारे में उनके प्रश्नों और जिज्ञासा को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री शिखर अग्रवाल के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने संतोषप्रद उत्तर दिये तथा राज्य की भावी एवं वर्तमान योजनाओं की जानकारी दी। शासन सचिवालय की बैठक के बाद इस दल ने सांगानेर स्थित हस्तनिर्मित कागज के कारखाने एएल पेपर्स का भी दौरा किया।