केंद्रीय कानून मंत्री ने कहाँ, न्याय का धर्म संगत होना बेहद जरूरी

Ananya soch: Inauguration Ceremony of Academic Block of Manipal University Jaipur
अनन्य सोच । Union Law and Justice Minister Arjun Ram Meghwal ने विद्यार्थियों से कहा कि न्याय का धर्म संगत होना बेहद जरूरी है. मेघवाल ने ये बात Manipal University Jaipur के नए तथा तीसरे एकेडमिक ब्लॉक का उद्घाटन समारोह के दौरान कही. राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अनिल कुमार उपमन, जयपुर की सांसद मंजू शर्मा और बगरू के विधायक कैलाश वर्मा विशिष्ट अतिथि और एमईएमजी के सलाहकार अभय जैन, एमयूजे के प्रो-प्रेसिडेंट प्रो. करुणाकर ए कोटेगार, एमयूजे की प्रोवोस्ट प्रो. नीतू भटनागर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे.
न्यायमूर्ति अनिल कुमार उपमन ने कानूनी शिक्षा तथा कानून और न्याय को बनाए रखने में नैतिक मूल्यों के पालन पर जोर दिया. स्थानीय विधायक बगरू, डॉ. कैलाश चंद वर्मा ने मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर की सराहना की. शैक्षणिक ब्लॉक के औपचारिक उद्घाटन से पहले, अतिथियों ने विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया.
ये सुविधा मिलेगी
नवनिर्मित शैक्षणिक ब्लॉक में मूट कोर्ट, विशेष रूप से डिज़ाइन की गई लॉ लाइब्रेरी, पूरी तरह से वातानुकूलित कक्षाएँ, कंप्यूटर लैब, व्याख्यान थिएटर, सेमिनार हॉल, सम्मेलन कक्ष और बैठक कक्ष शामिल हैं . समारोह के आखिर में विधि संकाय की डीन प्रो. भारती ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया. कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई और राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के डीन, निदेशक, संकाय सदस्य, छात्र और कर्मचारीगण शामिल हुए.