सूचना सहायक भर्ती-2023: ओबीसी वर्ग के रिक्त पदों के सम्बन्ध में वस्तु स्थिति

अनन्य सोच, जयपुर। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा 16 जनवरी को जारी सूचना सहायक भर्ती-2023 की विज्ञप्ति के सम्बन्ध में वस्तु स्थिति यह है कि विभाग में सूचना सहायक के कुल 6447 पद स्वीकृत हैं। इनमें अनुसूचित क्षेत्र (टीएसपी) की कैडर स्ट्रेंथ 451 व गैर अनुसूचित क्षेत्र (नॉन टीएसपी) 5996 है। इस कैडर स्ट्रेंथ के लिए कार्मिक विभाग के आदेशों की पालना में पद आधारित रोस्टर संधारित किया गया है। विभाग में गैर अनुसूचित क्षेत्र (नॉन टीएसपी) की कैडर स्ट्रेंथ 5996 है और रोस्टर में ओबीसी वर्ग के पदों की संख्या 1259 है जो कि कुल कैडर स्ट्रेंथ का 21 % ही है। वर्तमान में ओबीसी वर्ग के (अनारक्षित पदों के विरूद्ध चयनित ओबीसी को छोड़ कर) कुल 1090 सूचना सहायक कार्यरत है। ओबीसी वर्ग के लिए कुल स्वीकृत 1259 पदों में से ओबीसी वर्ग के कार्यरत 1090 सूचना सहायकों की संख्या को घटाने पर शेष रहे 169 ओबीसी वर्ग के रिक्त पदों की विज्ञप्ति जारी की गई है जो कार्मिक विभाग के द्वारा जारी समय-समय पर जारी दिशानिर्देशों के अनुरूप ही है।