London Book of World Records: प्रोफेसर वीके सोनी का नाम लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में  

London Book of World Records: प्रोफेसर वीके सोनी का नाम लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में  

Ananya soch: London Book of World Records

अनन्य सोच। London Book of World Records: लंदन बुक का वर्ल्ड रिकॉर्ड में जयपुर के प्रताप नगर निवासी प्रोफेसर डॉ. विजय कुमार सोनी ने नाम दर्ज कराया है. लंदन वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड ने यह अवॉर्ड उन्हें कैलेंडर वर्ष के 100 से 300 साल पुराने किसी भी माह की तारीख बताने पर उसका दिन यानी वार बताने पर दिया गया. साथ ही भविष्य के कैलेंडर के दिन बताना शामिल है. डॉ. सोनी ने 52 प्लेइंग कार्डस के रेंडम क्रम को उल्टे और सीधे क्रम का सीरियल नंबर बताकर भी रिकॉर्ड बना चुके हैं. लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के इंडिया हैड अविनाश डी. सकुंदे ने इस उपलब्धि के लिए डॉ. विजय को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया.