MSME Promotion Council of India: बुलकेश चौधरी को बनाया जिला उपाध्यक्ष
Ananya soch: MSME Promotion Council of India
अनन्य सोच। MSME Promotion Council of India: एमएसएमई प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया के स्टेट चेयरमैन सुमंत सिंह जागावत ने बुलकेश चौधरी को जयपुर शहर जिला उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त कियाहै. बुलकेश की नियुक्ति केंद्र सरकार की ओर से संचालित नारी उत्थान कार्यक्रम और महिला सशक्तिकरण योजनाओं के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा गरीब बेरोजगार महिलाओं को ट्रेनिंग देने व एमएसएमई की योजनाओं से जोड़ने के लिए की गई है.