शायरी और लफ्जों की बानगी के बीच सम्मानित हुए संगीत के महारथी
अनन्य सोच,जयपुर। शायरी, वायलिन वादन और गायकी से सजी शाम में राजस्थान के समाज सेवी, साहित्यकार, चित्रकार, पत्रकार और गायन क्षेत्र से जुड़े–पद्मश्री से सम्मानित सेलीब्रिटीज ने नवोदित और कला जगत के नामी सितारों को सम्मानित किया। मौका था ‘पापा कहते थे’ कार्यक्रम का, जिसमें शब्दों का जादू भी चला और शायरी से खुशियों की बात भी हुई।
ये हुए सम्मानित:
सम्मानित कलाकार मो. जमान, सात्विक भट्ट, शाइस्ता मेहजबीन, हसीन बानो, डॉ. जेबा जीनत, रश्मि बालोदिया, गुलजार हुसैन, रहमान शेख, रुख्साना मीरासी और रविंद्र उपाध्याय रहे।
कार्यक्रम में पद्मश्री शाकिर अली, अहमद हुसैन, मो. हुसैन, गुलाबो, उस्ताद मोईनुद्दीन, पत्रकार इकबाल, सर्वेश भट्ट, नंद भारद्वाज, सलिल भट्ट, प्रो. रमेश अरोडा, अमला बत्रा, उमरदीन खान, कर्नल जिया-उर-रहमान आदि शामिलहुए। वहीं कार्यक्रम का संचालन अनुराग वाजपेयी ने किया।