इवेंट मैनेजर्स डे के सेलिब्रेशन शुरू

अनन्य सोच, जयपुर। जयपुर शहर का ग्लोबल इनिशिएटिव इवेंट मैनेजर्स डे अपने 10वें संस्करण की शुरुआत टोंक रोड स्थित होटल रॉयल ऑर्किड में प्री-इवेंट सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। इवेंट मैनेजर्स डे के ग्लोबल कन्वीनर अरशद हुसैन ने बताया कि यह कार्यक्रम सूचना, संगीत और नृत्य का अमलगमेशन था। समारोह की शुरुआत होटल रॉयल ऑर्किड के जनरल मैनेजर के स्वागत भाषण से हुई। फोरम सचिव हितेंद्र शर्मा ने उपस्थित सदस्यों को कार्यक्रम के बारे में बताया। साथ ही विश्व स्तर पर मशहूर हस्तियों, कलाकारों और इवेंट फिटर्निटी के लोगों ने विडिया संदेश द्वारा इवेंट मैनेजर्स डे की बधाईयां दी। समारोह में उपस्थित प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ हुआ, जिसमें गायक दिनेश वर्मा ने हिंदी सिनेमा के स्वर्ण युग की याद ताजा करते हुए पुरानी धुनों की प्रस्तुति दी, जिसने हर सदस्य को उन धुनों पर झूमने पर मजबूर कर दिया।