अखिल भारतीय महाकवि माघ महोत्सव में एक महीने तक होंगे विभिन्न आयोजन

4 फरवरी से 1 मार्च तक ‘हाईब्रिड मोड’ पर होंगे विभिन्न आयोजन 4 फरवरी को जालौर के महाकवि माघ पैनोरमा में ‘विश्व कल्याणार्थ मेधावृद्धि यज्ञ’ से होगी शुरूआत चालीस साल पहले आदि गुरू शंकराचार्य पर बनी पहली संस्कृत फिल्म की जयपुर के जैम सिनेमा में होगी स्क्रीनिंग संस्कृत फीचर फिल्म महोत्सव और  रामायण महाभारत आधारित कवि सम्मेलन सहित अनेक आयोजन होंगे आकर्षण का केन्द्र

अखिल भारतीय महाकवि माघ महोत्सव में एक महीने तक होंगे विभिन्न आयोजन

अनन्य सोच, जयपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राजस्थान संस्कृत अकादमी की ओर से इस बार भी प्रदेश में महाकवि माघ महोत्सव का वृहद् स्तर पर आयोजन किया जाएगा। अकादमी की अध्यक्ष डॉ. सरोज कोचर ने बताया कि माघ महोत्सव का आयोजन इस बार 04 फरवरी से 01 मार्च तक ‘हाई ब्रिड मोड’ (ऑफ लाईन और ऑन लाईन) पर किया जाएगा। इसका आयोजन कला, साहित्य और संस्कृति विभाग के सहयोग से किया जा रहा है। इसकी गतिविधियां जयपुर सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों से की जाएंगी।

शुरूआत जालौर में ‘विश्व कल्याणार्थ मेधावृद्धि यज्ञ’ से होगी

डॉ. सरोज कोचर ने बताया कि इस एक महीने के वृहद् आयोजनों की शुरूआत 04 फरवरी को महाकवि माघ की जन्स्थली जालौर से की जाएगी। इस दिन यहां स्थित महाकवि माघ पैनोरमा परिसर में ‘विश्व कल्याणार्थ मेधावृद्धि यज्ञ’ आयोजित किया जाएगा। इसी दिन यहां योगा और संस्कृत साहित्य आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन भी किए जाएंगे। अगले दिन 5 फरवरी को पैनोरमा परिसर में ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा संस्कृत सहित विभिन्न भारतीय भाषाओं पर आधारित कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

इसके अलावा इस दौरान उदयपुर में दो दिवसयी राष्ट्रीय संगोष्ठी, जसवंतगढ़ में वेदपाठ प्रतियोगिता, जोधपुर में संस्कृत भाषा उच्चारण प्रतियोगिता, बीकानेर में वेद और महिलाएं विषय पर आधारित राष्ट्रीय वेद सम्मेलन के आयोजन प्रमुख होंगे।

जयपुर के जैम सिनेमा में होगा दो दिवसीय संस्कृत फिल्म फैस्टिवल

समारोह के तहत जयपुर के जैम सिनेमा में रिफ फिल्म क्लब के सहयोग से 18 और 19 फरवरी को राष्ट्रीय संस्कृत फिल्म फैस्टिवल आयोजित किया जाएगा। इस फैस्टिवल के तहत 18 फरवरी को आदि गुरू शंकराचार्य पर चालीस साल पहले बनी दुनिया की पहली संस्कृत फिल्म और 19 फरवरी को दुनिया की पहली संस्कृत भाषा की साइंस फिल्म ‘यानम’ की स्क्रीनिंग भी की जाएगी। यानम फिल्म मंगल अभियान पर आधारित है। इसके अलावा 18 फरवरी को फिल्म भगवदज्जुकम की स्क्रीनिंग के साथ ‘संस्कृत सिनेमा अतीत से वर्तमान तक’ विषय पर टॉक शो का आयोजन भी किया जाएगा। 19 फरवरी को संस्कृत सिनेमा, भविष्य के साथ संवाद विषय पर टॉक शो और संस्कृत फिल्म ‘शकुंतलम्’ की स्क्रीनिंग भी की जाएगी।

रामायण महाभारत आधारित कवि सम्मेलन और  संस्कृत प्रश्नोत्तरी होंगे आकर्षण का केंद्र

इसके अलावा 12 फरवरी को जयपुर में दूरदर्शन केन्द्र में रामायण महाभारत आधारित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं संस्कृत प्रश्नोत्तरी का आयोजन आमंत्रित श्रोताओं के समक्ष किया जाएगा।