वेस्ट मटीरियल से बने आर्टवर्क सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं

वेस्ट मटीरियल से बने आर्टवर्क सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं

Ananya soch

अनन्य सोच। जवाहर कला केन्द्र की ओर से अतुल्य अगस्त प्रोग्राम के तहत आयोजित विरासत से विकास कार्यक्रम का सोमवार को दूसरा दिन रहा। यहां देशभर से एकत्रित किए गए पारंपरिक परिधानों और विभिन्न हैंडलूम प्रोडक्ट्स को शोकेस किया गया है. इतना ही नहीं ट्राइबल आर्ट जैसे जोगी आर्ट, गोंड आर्ट से जुड़ी पेंटिंग्स भी यहां प्रदर्शित की गयी है. हैंडलूम हाट में आगंतुक अलग—अलग हैंडलूम प्रोडक्ट्स खरीदते दिखाई दिए. वहीं अलंकार में प्रथम तल पर वेस्ट मटीरियल से बने आर्टवर्क सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं.