“रंगों से पुस्तक-एक प्रयास क्रीआर फाउंडेशन का उम्मीद के साथ “

क्रीआर कैनवास टेल फर्स्ट आर्ट” किताब का मुख्य पृष्ठ लॉन्च

“रंगों से पुस्तक-एक प्रयास क्रीआर फाउंडेशन का उम्मीद के साथ “

अनन्य सोच, जयपुर। रंग बहुत कुछ कहते हैं फिर भी चुप रहते हैं. जो महसूस करते हैं वो उन्हें सुन पाते हैं. परंतु इस बार कुछ ऐसा हुआ की रंगों को शब्द मिल गए. 2 से 7 वर्ष तक के बच्चों द्वारा बनायी गयीं पेंटिग्स जो जवाहर कला केन्द्र में पारिजात २ में प्रदर्शित हैं, अब कहानी की किताब का रूप ले रहीं हैं. ” क्रीआर कैनवास टेल फर्स्ट आर्ट” किताब का मुख्य पृष्ठ (बुक कवर ) लॉंच किया गया. लॉंच के समय स्थानीय कलाकारों द्वारा कच्ची घोड़ी नृत्य व शहनाई वादन किया. मुख्य पृष्ठ अनावरण प्रसिद्ध कलाकार बाकर भाई व नन्हे लेखक अनय सक्सेना द्वारा किया गया. आज अनेकों बच्चे इस समारोह में शामिल हुए शिवांश शर्मा, वियान टंडन, जेनिल, काशवी,रुद्र , मयंक ,निहारिका,दिव्या, जतिन,इवान अयाना, राघव शर्मा, नितिन शर्मा , अरुणा शर्मा और साथ में थे. फाउंडर डायरेक्टर कुलदीप व संजय,  मुकेश ,मनीष, पूजा, मनीषा, काजल, रंजना,  दिव्य, रितु, अतुल, कृतिका आदि. क्रीआर फाउंडेशन ने सभी का आभार व्यक्त किया ।