पवित्र जल, गंगाजल व औषधियों से भोले का महाभिषेक
Ananya soch
अनन्य सोच। सोडाला नंदपुरी स्थित श्रीसिद्धेश्वर महादेव हनुमान मंदिर में पवित्र श्रावण मास के चौथे सोमवार को हरिद्वार से लाए गए गंगाजल सहित पवित्र तीर्थ स्थानों से लाए गए गंगाजल और दिव्य औषधियों से भगवान शिव का महाभिषेक किया गया. कार्यक्रम के मुख्य आयोजक पंकज ओझा व गब्बर कटारा ने बताया, कि परम श्रद्धेय अवधेश दास महाराज के पावन सान्निध्य में सुबह 5 से दोपहर 2 बजे तक कार्यक्रम हुआ. श्रावण मास का चतुर्थ सोमवार हिन्दू धर्म में एक अत्यंत महत्वपूर्ण दिन माना जाता है. इस दिन भगवान शिव की उपासना करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है. शिव भक्तों के लिए यह दिन अलौकिक महत्व रखता है. क्योंकि इस दिन किए गए शिव अभिषेक और आराधना से भगवान शिव अपने भक्तों पर अपार कृपा बरसाकर उनके सभी दुःख-दर्द हर लेते हैं.