Sammed Shikharji: सम्मेद शिखरजी की झांकी देखने के लिए उमड़े श्रद्धालु
रक्षाबंधन तक रहेगी शाश्वत तीर्थराज सम्मेद शिखर जी की झांकी
Ananya soch: Sammed Shikharji
अनन्य सोच। Sammed Shikharji: जयपुर के मीरामार्ग के आदिनाथ भवन पर मुनि प्रणम्य सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में शाश्वत सिद्ध क्षेत्र श्रीसम्मेद शिखरजी की सजीव रचना की गई. तीर्थराज की झांकी को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उमड़े. अध्यक्ष सुशील पहाड़िया व मंत्री राजेन्द्र सेठी ने बताया कि तीर्थराज सम्मेद शिखर की रचना के पुण्यार्जक कुशल-मधु ठोलिया हैं. झांकी रक्षा बंधन सोमवार तक रहेगी, जिसके दर्शन भक्त कर सकते हैं.
वहीं अर्हम योग प्रणेता मुनि प्रणम्य सागर महाराज के मुखारबिन्द से मीरा मार्ग के आदिनाथ भवन पर कवि भूधरदास द्वारा विरचित पार्श्वनाथ पुराण का वाचन किया गया, जिसमें जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के वज्रनाभि भव के बारे में बताया. शुभम भैया व संगीतकार नरेन्द्र जैन के निर्देशन में आचार्य विद्यासागर महामुनिराज की संगीतमय पूजा की गई. आचार्य समय सागर महाराज और मुनि प्रणम्य सागर महाराज का अर्घ्य चढ़ाया. समिति के कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट राजेश काला व अशोक गोधा ने बताया, कि मीरामार्ग के श्रीआदिनाथ भवन पर मुनि प्रणम्य सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में मंगलवार को श्रीपार्श्वनाथ कथा का संगीतमय आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर आचार्य विद्यासागर महामुनिराज की पूजा व मुनि श्रीप्रणम्य सागर महाराज के मंगल प्रवचन होगें. मंगलवार को ही पांच दिवसीय अर्हं स्वात्म साधना शिविर का आयोजन किया भी होगा, जिसमें क्षणिक और सदैव व्यस्त जीवन व क्षण भंगुरता में कुछ क्षण स्वयं के लिए निकालने के उपाय बताएं जाएगें. शिविर में जयपुर सहित पूरे देश से बड़ी संख्या में जैन बन्धु शामिल होंगे.