10 छात्र- छात्राएं सम्मानित
अनन्य सोच, जयपुर। राजस्थान ललित कला अकादमी, जयपुर द्वारा आयोजित 42वीं छात्रवार्षिक कला प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आज अकादमी में सकुल में सम्पन्न हुआ । अकादमी सचिव डॉ. रजनीश हर्ष ने सभी अतिथियों का स्वागत किया ।
समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान उर्दू अकादमी के अध्यक्ष हुसैन रजा खां, विशिष्ठ अतिथि कला एवं संस्कृति विभाग के उप शासन सचिव जगदीश आर्य एवं अकादमी के पूर्व अध्यक्ष प्रो. सी. एस. मेहता थे । जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अकादमी के अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास ने की । इस अवसर पर उन्होंने एक समारोह में ज्योति कुमावत, निखिल कुमार सिंह, विनित जांगिड, दिव्या सुथार, सौम्या रावत, राहुल महावर, मो. राशिद, दिशांक शर्मा, भारती सुलेखा, विकास सिंह शेखावत को दस-दस हजार रूपये के नकद पुरस्कार, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये । अकादमी प्रदर्शनी अधिकारी विनय शर्मा ने सभी अतिथियों को आभार व्यक्त किया । इस प्रदर्शनी में 112 कृतियां प्रदर्शनी के लिये प्रदर्शित की गयी है । यह प्रदर्शनी दर्शकों के अवलोकनार्थ दिनांक 28 मार्च, 2023 तक प्रातः 11:00 बजे से सायं 6.00 बजे तक निःशुल्क खुली रहेगी ।