Splash 2023 : स्प्लेश-2023 में दिखेगी भारत के विभिन्न राज्यों के रंगों की हलचल

Painting exhibition:जयपुर में आयोजित होगी भारत के 50 से अधिक कलाकारों की पेन्टिंग एग्जीबिशन 8 से 10 दिसंबर तक जवाहर कला केन्द्र में होंगे कई कलात्मक आयोजन

Splash 2023 : स्प्लेश-2023 में दिखेगी भारत के विभिन्न राज्यों के रंगों की हलचल

Ananya soch: Painting exhibition Splash 2023

अनन्य सोच, जयपुर। Painting exhibition Splash 2023: गुलाबी नगर के कला फलक पर आगामी दिनों में रंगों की बेचेन हलचल यहां के कला प्रेमियों के दिल दिमाग को रोशन करेगी. रंगों का ये समागम यहां भारत के विभिन्न शहरों के 50 से भी अधिक कलाकार मिलकर उजागर करेंगे.

मौका होगा मुंबई के मात्र 23 वर्षीय आर्किटेक्ट एवं आर्ट प्रमोटर मितुल अग्रवाल के संयोजन में आयोजित होने वाली पेन्टिंग एग्जीबिशन ‘स्प्लेश-2023’ (Painting exhibition Splash 2023) के आयोजन का. इस दौरान एग्जीबिशन के अलावा भी कई कलात्मक आयोजन होंगे, जिनमें आर्ट टाक, देश के विभिन्न शहरों से आए कलाकारों का लाइव डेमोस्ट्रेशन और आर्ट स्टोरी टेलिंग सहित ऐसे कई कार्यक्रम होंगे जो शहर के कला प्रेमियों को जवाहर कला केन्द्र में पूरा दिन बिताने के लिए प्रेरित करेंगे.

ये एग्जीबिशन 8 से 10 दिसंबर तक जवाहर कला केन्द्र की आर्ट गैलरी में आयोजित की जाएगी. मितुल अग्रवाल ने बताया कि यहां प्रदर्शित की जाने वाली सभी कलाकृतियां सेमी एब्स्ट्रेक्ट और कला की समकालीन शैली की होंगी, जिनमें कलाकारों के रंगों और आकृतियों की मौलिकता देखने योग्य होगी. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 8 दिसंबर को दोपहर 3.00 बजे देश के जाने माने चित्रकार डॉ. विद्यासागर उपाध्याय करेंगे। इसी दिन 4 से 5 बजे तक ‘आर्ट टॉक विद चीफ गेस्ट’ और शाम 5.00 बजे से एग्जिबिशन का ‘वी. आई. पी. रिव्यु’ कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे. 

-कलाकार सुनाएंगे चित्र से संबंधित कहानी

इस तीन दिवसीय आयोजन के दौरान कलाकृतियों की प्रदर्शनी के अलावा 9 दिसंबर को कलाकार ‘आर्ट एंड स्टोरी टेलिंग’ कला का जीवंत प्रदर्शन करेंगे. साथ ही कैनवास पर बनी कलाकृतियों से संबंधित स्टोरी टैलिंग की कला से भी कला प्रेमियों को रूबरू करवाएंगे. ये आयोजन इस दिन सुबह 11 बजे से दोपहर 1.00 बजे के दौरान होगा. इसी दिन दोपहर 2.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक ‘पेंट एन ऑब्जेक्ट’, शाम 5.00 से 6.00 बजे ‘पेनल डिस्कशन’ और 6.00 से 8.00 बजे तक ‘ट्रेज़र हंट’ के कार्यक्रम होंगे.

-फिर कहानी सुनकर बनाएंगे कैनवास पर चित्र

10 दिसंबर को सुबह 10 से दोपहर 1.00 बजे के ‘स्केच मीट बाय अर्बन स्केचर्स’ दोपहर 2.00 से शाम 4.00 बजे ‘वोकल्स टू विजुअल्स विद अमृता चौहान’ और शाम 4.00 बजे से पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे. इन सभी आयोजनों में प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क रहेगा.

-इन शहरों के कलाकार करेंगे शिरकत

एग्जीबिशन में जयपुर, उदयपुर, दिल्ली, मुंबई, सूरत, पुणे, भरूच और चेन्नई, सहित विभिन्न शहरों के 50 से भी अधिक कलाकार अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन करेंगे. 

-17 साल की उम्र से कर रहे हैं कलात्मक एग्जीबिशन्स का आयोजन

मितुल अग्रवाल ने बताया कि वो आर्किटेक्ट में ग्रेजुएट हैं. 2017 में आर्किटेक्ट की पढ़ाई शुरू करने के साथ ही उन्होंने ग्रुप शोज़ भी आयोजित करना शुरू किया. उनका पहला शो 2018 में हुआ, जिसमें उन्होंने मुंबई के 14 स्कूल्स के 50 बच्चों की ग्रुप पेंन्टिंग एग्जीबिशन आयोजित की. इसके बाद उन्होंने देश के कई युवा और वरिष्ठ कलाकारों के मुंबई में पांच शो और आयोजित किए. अब जयपुर में होने वाला ये उनका सातवां शो होगा. इससे पहले उन्होंने छठा शो चेन्नई में 1 से 3 दिसंबर तक आयोजित किया.