State Youth Kalaratna Award: रानू राज को 'राज्य युवा कलारत्न सम्मान'
अनन्य सोच। State Youth Kalaratna Award: अंतरंग कला पर्व एवं एजुकेशन वेल्फेयर सोसाइटी, टोंक (राज.) एवं राजस्थान ललित कला अकादमी, जयपुर द्वारा आयोजित 17 वां अंतर्राष्ट्रीय कला पर्व क्रियोंस का आयोजन हुआ, जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से विख्यात चित्रकारों के साथ साथ विश्वविद्यालयों ने भाग लिया. पूर्णिमा विश्वविद्यालय के दृश्य कला विभाग भी प्रतिभागी रहा, जिसमें पूर्णिमा विश्वविद्यालय की दृश्य कला विभाग की सहायक व्याख्याता रानू राज को 'राज्य युवा कलारत्न सम्मान' से नवाज़ा गया. साथ ही पूर्णिमा विद्यालय की ही प्रतिभागी छात्रा ज्योति ने सांत्वना पुरस्कार राशि व "सर" संदीप रावल अंतर्राष्ट्रीय पुरुस्कार प्राप्त किया. यह 3 दिवसीय शिविर 1-3 अक्टूबर टोंक में आयोजित किया गया, जिसके मुख्य अतिथि अकादमी अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास अकादमी रहे.