Awaaz aur Alfaaz' program: 29 जून को होगा आरआईसी में सृजन द स्पार्क जयपुर का 'आवाज़ और अल्फ़ाज़' कार्यक्रम

Awaaz aur Alfaaz' program: जाने-माने संगीतकार अजय पांडेय और राजेश सिंह करेंगे शिरकत पद्मश्री हुसैन ब्रदर्स ने ऑडिशंस में चुने संगीत के धुरंदर

Awaaz aur Alfaaz' program: 29 जून को होगा आरआईसी में सृजन द स्पार्क जयपुर का 'आवाज़ और अल्फ़ाज़' कार्यक्रम

Ananya soch: Awaaz aur Alfaaz' program

अनन्य सोच। Awaaz aur Alfaaz' program: सृजन द स्पार्क जयपुर ने अपने तीन सृजन म्यूजिकल सितारों की खोज पूरी की. मौका है संस्था के द्वारा आयोजित हुए आवाज और अल्फ़ाज़ के ऑडिशन कार्यक्रम का जय क्लब में आयोजन हुआ. ऑडिशंस में रोबिन काला, प्रियंका कानूनगो और संजीव जैन ने टॉप थ्री का पद हासिल किया. ऑडिशंस में विशिष्ट अतिथि पद्मश्री उस्ताद अहमद हुसैन और पद्मश्री उस्ताद मोहम्मद हुसैन ने सभी प्रतियोगियों को जज किया. संस्था की समन्वयक शुब्रा बोहरा ने बताया कि सृजन द स्पार्क जयपुर संस्था पूरी दुनिया में संगीत और संगीतकारों को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत रही है. ऐसे में हमने आईपीएस प्रसन्न खेमसरा के रिटायरमेंट के उपलक्ष्य में 'आवाज़ और अल्फ़ाज़' कार्यक्रम के द्वारा नविन गायकों को मंच प्रदान करने की कोशिश की है. ऑडिशंस में चयनित ये तीनों प्रतिभागीयों को राजस्थान इंटरनेशनल सेण्टर में 29 जून को बड़े मंच पर गाने का मौका मिलेगा. इस कार्यक्रम में जाने-माने संगीतकार अजय पांडेय और राजेश सिंह अपने संगीत का जादू बिखेरेंगे.