yoga workshop: तीन दिवसीय योगा वर्कशॉप सम्पन्न
yoga workshop: आज मनाएंगे इंटरनेशनल योग दिवस
Ananya soch: yoga workshop
अनन्य सोच। yoga workshop: 21 जून को इंटरनेशनल योग दिवस (International Yoga Day) के मौके पर वुमनिया योगा एंड फिटनेस क्लब (Womaniya Yoga And Fitness Club) की ओर से आयोजित तीन दिवसीय योगा वर्कशॉप के अंतिम दिन गुरुवार को वर्धमान नगर स्थित वुमनिया योगा एंड फिटनेस सेंटर में क्लब सदस्यों को योग की विभिन्न मुद्राएँ सिखाई.
आयोजक नेहा अग्रवाल ने बताया कि अंतिम दिन वर्कशॉप में करीब 70 महिलाओं-बच्चों ने भाग लिया. शुक्रवार को तीनों दिन वर्कशॉप में भाग लेने वाले सदस्य योग दिवस मनायेंगे.
इन सदस्यों ने लिया भाग
डिम्पल, निधि, विभा, शैलजा, महिका, मन्जू, निरज, अल्का, बीना, नितू, पूनम, प्रगति, प्रभजोत, विमलेश, खुशबु, भगवती, वेजन्ति, भावना, सविता, अध्वित्या, आध्या, काशवी, समृद्धि, योगिता, अभिलाषा, विनीता, गायत्री, नैना, शशी, मनीषा, आयसू, रितिका, प्रीत, बबली, निशा, जयश्री, सुशीला, पुष्पा रानी, नेकता, मोना, अंजू, सौम्या, तनय, सोनू, यशी, करण, शिखा