डॉ. रेणु शाही द्वारा राष्ट्रीय संगोष्ठी में शोध-पत्र का वाचन

डॉ. रेणु शाही द्वारा राष्ट्रीय संगोष्ठी में शोध-पत्र का वाचन

Ananya soch

अनन्य सोच। 8 से लेकर 11 फरवरी तक 'इंडियन आर्ट हिस्ट्री कांग्रेस, गुआहटी द्वारा 'भारतीय कला में महाकाव्य' विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें जयपुर से डॉ. रेणु शाही ने अपना शोध पत्र "फड़ चित्रकला में रामायण" को प्रस्तुत किया. इसमें इनके सहयोगी शोध विद्यार्थी अक्षय वर्मा रहे. शोध-पत्र में राजस्थान, भीलवाड़ा के जोशी परिवार के साथ उनके वंश परंपरा तथा ख्यात नाम फड़ कलाकार कल्याण जोशी के रामायण पर बने फड़ चित्र प्रर्दशनी पर प्रकाश डालते हुए फुटकर चित्रों पर भी चर्चा की गई जो सभी के लिए बहुत रुचिकर लगी. इस अवसर पर संस्थान के कुलपति डॉ. बी.आर. मणि, आई आर्ट हिस्ट्री कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष प्रो. मारुति नंदन तिवारी, सचिव प्रो. सोम शेखर एवं रामकथा संग्रहालय, अयोध्या के निदेशक डॉ. संजीब कुमार सिंह की उपस्थिति से सभी लाभान्वित हुए .