Farewell ceremony: भावुकता, उल्लास और सांस्कृतिक रंगों का अनोखा संगम

Ananya soch: Farewell ceremony 'Aashirwad 2025' at IIS University
अनन्य सोच। IIS University news: आईआईएस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) जयपुर में विदाई समारोह 'आशीर्वाद 2025' कार्यक्रम आयोजित हुआ. यूनिवर्सिटी लॉन्स में हुए इस आयोजन में भावुकता, उल्लास और सांस्कृतिक रंगों का अनोखा संगम देखने को मिला. समारोह में यूनिवर्सिटी के चांसलर अमित गुप्ता, वाइस चांसलर प्रो. टी.एन. माथुर और रजिस्ट्रार डॉ. राखी गुप्ता समेत सभी स्टाफ मेंबर उपस्थित रहे. अमित गुप्ता ने कहा कि यह एक भावुक कर देने वाला क्षण होता है, जब एक बैच, जो वर्षों तक हमारे साथ रहा, अब अपने करियर की नई उड़ान भरने के लिए तैयार होता है. लेकिन इसके साथ यह गर्व का भी पल है कि वे सफलता के पथ पर अग्रसर होंगे, और हमारा आशीर्वाद सदैव उनके साथ रहेगा.
कार्यक्रम की शुरुआत आईआईएसयू थिएट्रिकल सोसाइटी (IISU Theatrical Society) द्वारा प्रस्तुत एक भावनात्मक स्क्रिप्ट से हुई. बाद पारंपरिक लोक नृत्य और फ्यूज़न डांस की प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया. विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और उपलब्धियों के लिए प्रमाण पत्र वितरित किए गए. कार्यक्रम का समापन म्यूज़िकल परफॉर्मेंस के साथ हुआ.