चैत्र नवरात्रि महोत्सव में शामिल हुई बॉलीवुड की ये मशहूर अभिनेत्री

Ananya soch: This famous Bollywood actress attended the Chaitra Navratri festival
अनन्य सोच। Chaitra Navratri festival news: राजस्थान के कादेड़ा स्थित मां बगलामुखी धाम में शुरू हुए चैत्र नवरात्रि महोत्सव (Chaitra Navratri festival) बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी (Famous actress Padmini Kolhapuri) भी शामिल हैं. उन्होंने मां बगलामुखी के श्रीचरणों में 11 किलोग्राम चांदी के आभूषण अर्पित कर अपनी गहरी भक्ति और श्रद्धा प्रकट की. इसके बाद उन्होंने आशुतोष महाराज जी से आशीर्वाद भी प्राप्त किया, जिससे उनका यह आध्यात्मिक अनुभव और भी विशेष बन गया. Film producer Vimal Lahoti, actor Rajveer Sharma, actress Shiny Dixit, princess Karishma Hada and Dhamaka Records owner Paras Mehta जैसी प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई.