POIM Beauty Quest Indias first audition: पीओआईएम ब्यूटी क्वेस्ट भारत का फर्स्ट ऑडिशन सम्पन्न
फैशन, क्लब व लाइफस्टाइल डेस्क। एसोचैम वुमन विंग राजस्थान की वाइस प्रेसिडेंट मोना शर्मा रही मुख्य अतिथि
Ananya soch: POIM Beauty Quest Indias first audition
अनन्य सोच। मालवीय नगर स्थित ओरा क्लब में पीओआईएम ब्यूटी क्वेस्ट भारत का फर्स्ट ऑडिशन आयोजित किया गया. जूरी में एक्ट्रेस व मॉडल पायल शर्मा, मॉडल व डॉक्टर प्रीति चौधरी और मॉडल व एंकर तृप्ति अरोड़ा शामिल रहे. वरिष्ठ आरएएस जीएल शर्मा, पंकज ओझा, नरेश सिंह तंवर, राम टेलर व एसोचैम वुमन विंग राजस्थान की वाइस प्रेसिडेंट और वसुधा जन विकास संस्थान की संस्थापक मोना शर्मा और विजनरी हेड राशिका राठौड़ मुख्य अतिथियों के तौर पर उपस्थित थे.
सम्राट सिंह राठौर ने इस पहल का नेतृत्व किया और हरीश इस शो के डायरेक्टर थे. इन्होंने बताया कि ऑडिशन में 175 गर्ल्स ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. नई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और फैशन व ग्लैमर इंडस्ट्री में उभरते हुए टैलेंट को सामने लाना इस क्वेस्ट के आयोजन का मुख्य उद्देश्य था. इसका आगामी ऑडिशन 29 दिसंबर में जयपुर में आयोजित किया जाएगा और जनवरी में ग्रैंड फिनाले होगा. इससे पूर्व प्रतिभागियों के लिए सात दिवसीय ग्रूमिंग सेशन होगा, जिसके लिए प्रतिभागी निशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. सभी का पोर्टफोलियो फोटोशूट भी होगा। इसके विजेताओं व रनर अप को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.