Miss Rajasthan Finale Week: मॉडल्स का सेल्फ कॉन्फिडेंस बढाया

Miss Rajasthan Finale Week: मॉडल्स का सेल्फ कॉन्फिडेंस बढाया

Ananya soch: Miss Rajasthan Finale Week

अनन्य सोच। फ्यूजन ग्रुप की ओर से आयोजित miss rajasthan  के finale week के चौथे दिन  रूपगढ़ पैलेस में विभिन्न प्री इवेंट्स आयोजित हुए.

आयोजक योगेश मिश्रा और निमिषा मिश्रा ने बताया कि इस दौरान भारत 24  सीएमडी जगदीश चंद्र ने एक वर्कशॉप में मॉडल्स की मोटिवेशनल क्लास ली. जगदीश चंद्र ने मॉडल्स को मुश्किल परिस्थितियों में भी अपने मोटिवेशन को डाउन नहीं करने सहित अपनी दुनिया में अलग पहचान बनाने जैसे टिप्स दिए.

वहीं एक्सपर्ट एकता जैन ने बेस्ट एंड स्पीच, रुपेश केडिया ने करियर काउंसलिंग व रुवि डिजिटल के आलोक शर्मा ने सेल्फ कॉन्फिडेंस की वर्कशॉप में फाइनलिस्ट को ग्रूम किया.