Elite Miss Rajasthan Kota audition: ग्लैमर और ग्रेस से सजा “एलीट मिस राजस्थान” कोटा ऑडिशन, 50 प्रतिभागियों ने दिखाया जलवा

Elite Miss Rajasthan Kota audition: ग्लैमर और ग्रेस से सजा “एलीट मिस राजस्थान” कोटा ऑडिशन, 50 प्रतिभागियों ने दिखाया जलवा

Ananya soch:  Elite Miss Rajasthan Kota audition

अनन्य सोच। कोटा में “एलीट मिस राजस्थान” के ऑडिशन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। महेश्वरी रिसॉर्ट में आयोजित इस भव्य आयोजन में लगभग 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिससे पूरा स्थल ग्लैमर और आत्मविश्वास की रोशनी से जगमगा उठा. रिसॉर्ट के ऑनर श्वेतांक और शिव्या माहेश्वरी ने सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया. 

कोटा डायरेक्टर हितेश अग्रवाल तथा स्टेट डायरेक्टर एवं फाउंडर गौरव गौर ने बताया कि इस ऑडिशन से कोटा की दिया चावला और संतोष सिन्हा ने फाइनलिस्ट के रूप में जगह बनाई, जबकि मेघा शर्मा को स्टैंडबाय पर रखा गया है. अब ये प्रतिभागी 22 दिसंबर को होने वाले ग्रैंड फिनाले में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी. 

जजिंग पैनल में फैशन जगत की कई नामचीन हस्तियाँ मौजूद रहीं, जिनमें एलाइट मिस राजस्थान 2024 की विनर निशा चौहान, एंजल सैन, सौम्या आनंद, सुपर मॉडल आकांक्षा भल्ला, मुस्कान मिश्री, आयुषी शर्मा और शिव्या गौतम शामिल थीं. 

फैशन और आत्मविश्वास से भरे इस आयोजन ने कोटा के युवाओं में नया उत्साह भर दिया और शहर को एक बार फिर राज्य के फैशन मानचित्र पर चमका दिया.