लिफ्टएड की पहल से 33 लाख बच्चों को मिली बेहतर शिक्षा
बिजनेस डेस्क।

Ananya soch: ‘LiftAid: Making India Nipun’ Conference
अनन्य सोच। भारत सरकार के निपुण भारत मिशन के तहत 2026-27 तक सभी बच्चों को बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता प्रदान करने के लक्ष्य को साकार करने में लिफ्टएड ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यह पहल 15 से अधिक राज्यों में 33 लाख बच्चों तक पहुँची है. इसकी प्रगति पर चर्चा के लिए LiftAid: Making India Nipun Conference नई दिल्ली में आयोजित किया गया, जिसमें 175 से अधिक शिक्षा विशेषज्ञों ने भाग लिया.
LiftAid को माइकल और सुसान डेल फाउंडेशन (Michael and Susan Dell Foundation), ब्रिजेस आउटकम्स पार्टनरशिप्स (Bridges Outcomes Partnerships), Reliance Foundation, Atlassian, Standard Chartered Bank and UBS Optimus Foundation का समर्थन प्राप्त है. Reliance Foundation की संस्थापक नीता अंबानी ने कहा, "Reliance Foundation, लिफ्टएड की संस्थापक सदस्य होने पर गर्व महसूस करता है. यह पहल निपुण भारत मिशन के साथ जुड़कर बच्चों की शिक्षा को सशक्त बना रही है. दो वर्षों में, इसने 33 लाख बच्चों तक अपनी पहुँच बनाई है. हर बच्चे को मज़बूत शैक्षिक नींव मिले, यही हमारा सपना है.
लिफ्टएड तीन प्रमुख तरीकों से शिक्षा तंत्र को मज़बूत कर रहा है। इनमें डेवलपमेंट इम्पैक्ट बांड, शैक्षिक प्रौद्योगिकी संवर्धन, और ज़िला नवाचार प्रतियोगिता शामिल है.