Jio 5G network: 17 करोड़ से अधिक ग्राहक जुड़े, डेटा खपत में ऐतिहासिक वृद्धि

प्रति व्यक्ति मासिक डेटा उपयोग 32.3 जीबी तक पहुंचा ग्राहकों की संख्या 48.21 करोड़ के पार

Jio 5G network: 17 करोड़ से अधिक ग्राहक जुड़े, डेटा खपत में ऐतिहासिक वृद्धि

Ananya soch:  Jio 5G network

अनन्य सोचJio 5G network news: जियो 5जी नेटवर्क ने देशभर में करीब 17 करोड़ से अधिक ग्राहकों को जोड़ लिया है. इस उपलब्धि के साथ जियो, चीन के बाहर दुनिया के सबसे बड़ा स्टैंडअलोन 5जी ऑपरेटर में से एक बन गया है. जियो के 5जी ग्राहकों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है, जिसके चलते प्रति व्यक्ति मासिक डेटा खपत दिसंबर 2024 तक 32.3 जीबी तक पहुंच गई, जो उद्योग में सबसे अधिक है। 5जी उपभोक्ताओं का डेटा उपयोग अब जियो नेटवर्क की कुल खपत का 40% हो गया है. इस साल कुल डेटा खपत 4651 करोड़ जीबी रही, जो पिछले वर्ष की तुलना में 22.2% अधिक है. 

रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, "डिजिटल इंडिया मिशन को साकार करने के लिए जियो ने बीते वर्ष 5जी सेवाओं को देश के हर कोने तक पहुंचाने और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड सेवाओं को टियर-1 शहरों से आगे ले जाने का काम किया है. 2024 के अंत तक जियो के ग्राहकों की कुल संख्या करीब 48.21 करोड़ तक पहुंच गई। तीसरी तिमाही में जियो ने 33 लाख नए ग्राहक जोड़े. औसत राजस्व प्रति उपयोगकर्ता (ARPU) ₹203.3 रहा, जबकि जियो प्लेटफॉर्म्स का शुद्ध मुनाफा सालाना 26% बढ़कर ₹6,861 करोड़ हो गया.