Railway Station Khatu Shyam Temple: खाटू श्याम मंदिर की तर्ज पर ही बनेगा रेलवे स्टेशन
ऋषिराज जोशी। 17.49 कि.मी. लंबा होगा ट्रैक, 254.07 करोड़ रुपए होंगे खर्च
Ananya soch: Railway Station Khatu Shyam Temple
अनन्य सोच। Railway Station Khatu Shyam Temple: खाटूश्यामजी में बनने वाला रेलवे स्टेशन खाटू श्याम मंदिर की तर्ज पर विकसित होगा. इसके लिए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है. करीब 17.49 कि.मी. लंबे इस ट्रैक के कार्य में 254.07 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इस प्रोजेक्ट का कार्य मार्च, 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है. जानकारी के अनुसार अभी खाटूश्यामजी के दर्शन करने देशभर से ट्रेन से आने वाले भक्तों को रींगस रेलवे स्टेशन पर ही उतरना होता है. इसके बाद बस या अन्य वाहनों से खाटू के लिए रवाना होते हैं. खाटूश्यामजी रेलवे स्टेशन मंदिर के करीब डेढ़ किलोमीटर दूर चारण मैदान से 100 मीटर दूर केरपुरा-लामियां रोड के पास बनेगा. इसके निर्माण में कला और संस्कृति का पूरा ध्यान रखा जाएगा. स्टेशन का प्रवेश द्वार मंदिर के गुंबद की तरह होगा। इसके दोनों तरफ बड़े-बड़े बरामदें होंगे और शेखावाटी से जुड़ी पेंटिंग भी बनाई जाएंगी. स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने फाउंटेन लगा एक बड़ा पार्क बनेगा. इसके दोनों तरफ पार्किंग होगी. रेलवे ट्रैक के लिए 99 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है.
मिल चुकी स्वीकृतिः
पिछले साल रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रींगस से रेल लाइन के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए डीपीआर तैयार करने को लेकर 40 लाख रुपए का प्रावधान किया था. डीपीआर बनने के बाद अब इस काम को स्वीकृति मिल चुकी है. रेलवे ने टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. खाटूश्यामजी के रेलवे ट्रैक पर तीन लूप लाइन बनाई जाएगी. यह रेल लाइन करीब आधा दर्जन गांवों के बीच से होकर गुजरेगी. इस रेल लाइन में कोई भी बड़ा ब्रिज नहीं है. बारिश के दौरान यहां जलभराव नहीं हो इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा. वर्तमान में 70 ट्रेनों का रींगस रेलवे स्टेशन पर ठहराव होता है.