औद्योगिक निवेश को नई उड़ान: 30 अक्टूबर से शुरू होगा ‘प्रत्यक्ष आवंटन योजना’ का छठा चरण
Ananya soch: Industrial investment gets a new lease of life: The sixth phase of the Direct Allotment Scheme will begin on October 30
अनन्य सोच। राजस्थान में औद्योगिक विकास को और गति देने के उद्देश्य से राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम (रीको) द्वारा संचालित प्रत्यक्ष आवंटन योजना के पाँच चरणों की अभूतपूर्व सफलता के बाद अब इसका छठा चरण 30 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ किया जा रहा है. यह चरण राज्य के औद्योगिक निवेशकों के लिए एक बड़ा अवसर लेकर आ रहा है.
इस चरण के अंतर्गत ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट-2024’ के तहत 14 अक्टूबर 2025 तक राज्य सरकार के साथ एमओयू करने वाले निवेशक 30 अक्टूबर से 13 नवम्बर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए ईएमडी (अमानत राशि) के रूप में कुल देय प्रीमियम राशि का 5 प्रतिशत ऑनलाइन जमा कराना अनिवार्य होगा. आवंटन की ई-लॉटरी 18 नवम्बर 2025 को आयोजित की जाएगी.
रीको द्वारा इस चरण में जयपुर के माथासुला, मंडा (द्वितीय), रेनवाल, कुंजबिहारीपुरा, तूंगा; जोधपुर के झाक; बीकानेर के करणी विस्तार और गजनेर सहित लगभग 100 औद्योगिक क्षेत्रों में करीब 6000 औद्योगिक भूखण्ड उपलब्ध कराए जाएंगे. योजना में अनुसूचित जाति/जनजाति, महिला उद्यमियों, भूतपूर्व सैनिकों, बेंचमार्क दिव्यांगजन एवं शहीदों के आश्रितों के लिए पृथक आरक्षण का प्रावधान भी किया गया है.
पिछले पाँचवें चरण में निवेशकों की ओर से भारी उत्साह देखने को मिला था, जिसमें 224 भूखण्डों के लिए 322 आवेदन प्राप्त हुए. सर्वाधिक मांग कुंजबिहारीपुरा (जयपुर), बोरानाडा विस्तार (जोधपुर) और मलसीसर (झुंझुनूं) के भूखण्डों के लिए रही. अब तक रीको को 990 भूखण्डों के लिए 1450 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 707 भूखण्डों का आवंटन किया जा चुका है.
50,000 वर्गमीटर तक के भूखण्ड एक ही आवेदक होने पर सीधे और एक से अधिक आवेदकों की स्थिति में ई-लॉटरी द्वारा आवंटित होंगे. वहीं, 50,000 वर्गमीटर से अधिक क्षेत्र के लिए पात्रता एवं भूमि आवश्यकता के आधार पर आवंटन किया जाएगा.
निवेशक अधिक जानकारी, नियम एवं शर्तों के लिए रीको के पोर्टल
???? https://riicoerp.industries.rajasthan.gov.in/Directland
या वेबसाइट
???? https://riico.rajasthan.gov.in
पर संपर्क कर सकते हैं.