Reliance Retail's Tira platform: रिलायंस रिटेल का टीरा प्लेटफॉर्म भारत में लेकर आया 'ऑगस्टिनस बेडर'
लग्जरी स्किनकेयर ब्रांड ने भारतीय बाजार में की एंट्री
Ananya soch: Reliance Retail's Tira platform
अनन्य सोच, मुंबई। Reliance Retail's Tira platform: Reliance Retail's Tira platform ने विश्वप्रसिद्ध लग्जरी स्किनकेयर और हेयरकेयर ब्रांड 'ऑगस्टिनस बेडर' को भारत में एक्सक्लूसिव रूप से लॉन्च किया है. इस ब्रांड की पहचान वैज्ञानिक फॉर्मूले और 30 साल के शोध पर आधारित टीएफसी 8 तकनीक से होती है, जो त्वचा की प्राकृतिक मरम्मत और रीजुवनेशन को बढ़ावा देती है.
टीरा की सह-संस्थापक, भक्ती मोदी ने कहा, "हमारे प्लेटफॉर्म का मकसद यह है कि हम भारतीय ग्राहकों को वैश्विक स्तर के बेहतरीन ब्रांड्स प्रदान कर सकें। ऑगस्टिनस बेडर का यह लॉन्च हमारे स्किनकेयर पोर्टफोलियो को और अधिक मजबूत करेगा.
ऑगस्टिनस बेडर के सीईओ, चार्ल्स रोसियर ने कहा, "टीरा के साथ यह सहयोग हमारे लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, क्योंकि यह हमें भारतीय ब्यूटी बाजार में प्रवेश दिलाता है." ऑगस्टिनस बेडर के उत्पाद टीरा के ऑनलाइन पोर्टल के साथ-साथ भारत के प्रमुख शहरों के चुनिंदा स्टोर्स पर भी उपलब्ध होंगे.