सहकार राखी उत्सव-2025 शुरु

सहकार राखी उत्सव-2025 शुरु

Ananya soch: Sahakar Rakhi Festival2025

अनन्य सोच। राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ (कॉनफेड) द्वारा 4 से 8 अगस्त 2025 तक नेहरू सहकार भवन, जयपुर में "सहकार राखी उत्सव" आयोजित किया जा रहा है. इस मेले में आकर्षक राखियों सहित मिठाई, नमकीन, कुकीज, मिलेट उत्पाद, सजावटी वस्तुएं, लाख की चूड़ियां और हैण्डमेड आइटम किफायती दरों पर उपलब्ध हैं. स्टॉल्स पर यूनिकॉर्न, मिकी माउस, लाइटिंग और इरेजर वाली बच्चों की राखियां विशेष आकर्षण हैं. राजीविका व महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार हस्तनिर्मित उत्पाद भी उपलब्ध हैं. प्रमुख शासन सचिव मंजू राजपाल ने स्टॉल्स का अवलोकन कर सराहना की. इस अवसर पर कॉनफेड के अधिकारी व सहकारी समितियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे.