JITO Connect 2023: सिर्फ मुनाफा मेरा मकसद नहीं जन कल्याण है असली लक्ष्य - रामदेव बाबा
Ananya soch: JITO Connect 2023
अनन्य सोच। JITO Connect 2023: इस देश की गौरव और गरिमा को बढ़ाने के असली लक्ष्य के साथ मैंने पतंजलि की नींव रखी थी. आप जब किसी के लिए अच्छा करने निकलते हो तो सबसे पहले आपका अच्छा होता है , कुछ इस अन्दाज़ में रामदेव बाबा (Ramdev Baba) ने सेशन के दौरान प्रश्नों का जवाब दिया.
International Trade Organisation (JITO) की ओर से चल रहे JITO Connect 2023 शो के दूसरे दिन शनिवार को अनिल सिंघवी, नवनीत मनोत, समीर अरोड़ा के साथ आयोजित हुए सेशन के दौरान रामदेव बाबा ने दर्शकों में मौजूद सभी लोगों को स्वस्थ शरीर और मन रखने के तरीक़े बताए. इस दौरान उन्होंने युवाओं को केंद्रित करते हुए कहा कि देश आज जिस महान जगह पर पहुँच रहा है उसमें युवाओं की सबसे बड़ी भागीदारी है, भारत के सभी युवा अपने कर्म को अपना धर्म बनाए. जीतो का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा की कड़ी मेहनत और आगे बढ़ने के साथ ही माँगने वाले नहीं देने वाले बनो, सच्चाई के साथ अपना लक्ष्य पाओ और समाज के लिए मूल्यवान बनो.
साथ ही उन्होंने सभी को अपना ग़ुस्सा शांत रखने को कहा जिसके लिए सांस लेने की तकनीक और योगिक क्रियायें बतायी. इसी के साथ सभी को अंधविश्वास से दूर रहते हुए कहा कि आदमी पर कोई भूत प्रेत नहीं चढ़ता उनका बुरा कर्म ही चढ़ता है.