जुंजाराम थोरी इंडिया इन्फ्लुएंसर क्रिएटर्स अवार्ड 2025 से सम्मानित

जुंजाराम थोरी इंडिया इन्फ्लुएंसर क्रिएटर्स अवार्ड 2025 से सम्मानित

Ananya soch: India Influencer Creators Award 2025

अनन्य सोच। India Influencer Creators Award 2025 news:  डिजिटल युग के नायकों को सम्मानित करने के लिए संविधान क्लब ऑफ राजस्थान, जयपुर में इंडिया इन्फ्लुएंसर एंड क्रिएटर अवार्ड 2025 का भव्य आयोजन हुआ. यह राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार समारोह उन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और कंटेंट क्रिएटर्स को समर्पित था, जिन्होंने अपने अनोखे कंटेंट से समाज, संस्कृति और ब्रांड कम्युनिकेशन में महत्वपूर्ण योगदान दिया. 

इस समारोह में चितलवाना के वेडिया गांव के जुंजाराम थोरी, जो सांगरी इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ हैं, को डिजिटल मीडिया और इन्फ्लुएंसर इकोसिस्टम में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उद्यमी श्रेणी में इंडिया इन्फ्लुएंसर क्रिएटर्स अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया. 

यह आयोजन स्टाइल कैस्टर द्वारा संदीप सिंह सरना की पहल पर हुआ, जिसमें देश भर के कंटेंट क्रिएटर्स, इन्फ्लुएंसर और व्यावसायिक हस्तियों ने हिस्सा लिया। थोरी ने रणनीतिक जनसंपर्क, डिजिटल मार्केटिंग और मीडिया आउटरीच के माध्यम से कंटेंट क्रिएटर्स और कलाकारों को सशक्त बनाने वाला एक मजबूत इकोसिस्टम बनाया है. 

पुरस्कार ग्रहण करते हुए थोरी ने कहा, "यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि उन सभी रचनाकारों और प्रभावशाली लोगों का है, जिनके साथ मैंने काम किया. मेरा मिशन रचनात्मकता और दृश्यता के बीच की खाई को पाटना है। क्षेत्रीय आवाजें वैश्विक मंचों की हकदार हैं, और सांगरी नेटवर्क के माध्यम से हम यही कर रहे हैं."

कार्यक्रम में 50 से अधिक क्रिएटर्स को लाइफस्टाइल, फैशन, फूड, ट्रैवल, हेल्थ, टेक्नोलॉजी और एजुकेशन जैसी श्रेणियों में सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि राजस्थान के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा थे. आयोजन निदेशक संदीप सिंह सरना और सह-निदेशक डॉ. राम प्रसाद भड़िया, श्याम सुंदर गौड़ और हरीश सोनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आरएएस एसोसिएशन अध्यक्ष महावीर खारड़ी, पूजा भारती छाबड़ा और MD कुलदीप यादव सहित कई गणमान्य अतिथि और मीडिया प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.