“Yaadon Mein Bhi Dev” musical evening: “यादों में भी देव” संगीतमय शाम 3 दिसंबर को
Ananya soch: “Yaadon Mein Bhi Dev” musical evening
अनन्य सोच। “Yaadon Mein Bhi Dev” musical evening: अभिनेता देवानंद की पुण्यतिथि पर “यादों में भी देव” संगीतमय शाम कार्यक्रम 3 दिसंबर को जवाहर कला केंद्र में आयोजित होगा. कार्यक्रम में कई गायक अभिनेता देवानंद को अनुठे अंदाज़ में स्वरांजलि पेश करेंगे. इस मौके पर देवानंद अभिनीत फ़िल्म “हम दोनों” के चर्चित गीत “अभी न जाओ छोड़ कर” को छह अलग-अलग लिरिक्स में उसी धुन पर राजकुमार लोटा, संजय कौशिक, नवनीत पंजाबी, अमला बत्रा और अनुसूइया गुप्ता पेश करेंगे. कार्यक्रम का संयोजन द एवरग्रीन देव आनन्द सोसाइटी के बैनर पर अध्यक्ष रवि कामरा करेंगे. रवि कामरा ने बताया कार्यक्रम में इसके अलावा अजमेर के गायक अनिल जैन , जयपुर के धर्मेंद्र छाबड़ा, राजेश शर्मा व संजय कौशिक उनके गीतों का एक गुलदस्ता भी पेश करेंगे और उनकी बातें करते हुए शाम को और सुरमई बनाएगें. कला एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव और केंद्र के महानिदेशक रवि जैन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे.