Ganesh chaturthi: परकोटा गणेश मंदिर में सजी 56 भोग की झांकी
Ganesh chaturthi: भजन संध्या में भगवान गणपति का हुआ गुणगान
Ananya soch: Ganesh chaturthi
अनन्य सोच, जयपुर। Ganesh chaturthi 2023: भगवान गणेश का जन्मोत्सव गणेश चतुर्थी पर्व जयपुर के चांदपोल स्थित प्राचीन परकोटा गणेश मंदिर में धूमधाम से मनाया. महंत पंडित राहुल शर्मा और अमित शर्मा के सान्निध्य में भगवान गजानन का दुग्धाभिषेक कर सिंदूर का चोला और सोने का वर्क चढ़ाया गया. भगवान को नई पोशाक धारण कर श्रृंगार किया गया है. इसके साथ ही भगवान गजानन को फूल बंगले में विराजमान कराया गया है. गणेश चतुर्थी के मौके पर मंदिर परिसर को भी रंगीन बल्बों की लड़ियों और ऋतु पुष्पों से सजाया गया है. भगवान गजानन की विशेष पूजा - अर्चना कर महाआरती भी की गई है. मंदिर महंत पंडित राहुल शर्मा ने बताया कि मंदिर में गणेश चतुर्थी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. गणेश चतुर्थी का अभिषेक कर नया चोला और सोने का वर्क चढ़ाया गया है. जन्मोत्सव के मौके पर फूल बंगले में विराजमान करा विशेष भोग लगाया गया है. मंदिर में जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत स्थानीय कलाकार भजन संध्या आयोजित कर गणेश महाराज के भजनों की आकर्षक प्रस्तुति दी.