Jaipur Theater Festival: जयपुर थिएटर फेस्टिवल: असम में दिखेगा प्रदेश के 40 कलाकारों का टैलेंट, पेश करेंगे राजस्थानी लोक नृत्य व गायन

-तीन राजस्थानी नाटक सहित कुल सात नाटकों का होगा मंचन -मास्क मेकिंग वर्कशॉप व असम के लोक नृत्य भी होंगे शामिल

Jaipur Theater Festival: जयपुर थिएटर फेस्टिवल: असम में दिखेगा प्रदेश के 40 कलाकारों का टैलेंट, पेश करेंगे राजस्थानी लोक नृत्य व गायन

Ananya soch: Jaipur Theater Festival

अनन्य सोच, जयपुर। Jaipur Theater Festival: थ्री एम डॉट बैंड थिएटर फैमिली सोसाइटी और संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के जयपुर थिएटर फेस्टिवल (जयरंगम फ्रिजेस) अब असम में अपना जलवा बिखरेगा. जयरंगम फ्रिजेस के तहत पहली बार 24 से 30 सितंबर तक असम (टांगला, उदलगुड़ी) में सात नाटकों का मंचन होगा. खास बात यह है कि फेस्टिवल में नाटक के साथ-साथ कला प्रेमी मास्क मेकिंग वर्कशॉप में अपना हुनर निखारने के साथ राजस्थानी लोक नृत्य-लोक गायन व असम के लोक नृत्यों का लुत्फ भी उठा पाएंगे. रंगसंवाद में नाटक पर विस्तृत चर्चा होगी. सोसाइटी की रुचि नरूला ने बताया कि फेस्टिवल में राजस्थान के क प्रदेश से 40 कलाकारों की टीम वहां मंचन के लिए पहुंचेगी. असम के कला प्रेमी राजस्थान के नाटकों के साथ-साथ प्रदेश की लोक संस्कृति साझा करने का संयुक्त प्रयास है. पहले दिन 24 सितंबर को सुबह 9 बजे राजस्थानी लोक नृत्य के साथ फेस्टिवल का आगाज होगा. शाम 6.30 बजे असम के पवित्र राभा के निर्देशन में मोंगली नाटक का मंचन होगा.फेस्ट में 25 से 30 सितंबर तक सुबह 9 बजे मास्क मेकिंग वर्कशॉप होगी व दोपहर 12 बजे रंगसंवाद होगा. 25 सितंबर को शाम 6 बजे हमजर नृत्य और शाम 6.30 बजे रुचि नरुला के निर्देशन में बिज्जी कहिं नाटक होगा.आखिरी दिन 30 सितंबर शाम 6 बजे राजस्थानी लोकगीत की प्रस्तुति और 6.30 बजे असम के गुनामोनी बोरुआह के निर्देशन में हेपाहोर जूलोनगा के मंचन के साथ फेस्ट संपन्न होगा.