600 साल पुरानी मुग़लों की बनाई गई पेंटिंग देखने को मिलेंगी 

ये सब ही पेंटिंग्स पहली बार जयपुर में प्रदर्शित की जाएँगी, इससे पहले ये बिहार म्यूज़ीयम और कलाकृति आर्ट गैलरी, हैदराबाद में प्रदर्शित हो चुकी है।

600 साल पुरानी मुग़लों की बनाई गई पेंटिंग देखने को मिलेंगी 
600 साल पुरानी मुग़लों की बनाई गई पेंटिंग देखने को मिलेंगी 

जयपुर। आइ सी ऐ गैलरी में पाँच दिवसीय कला प्रदर्शनी “ अखंड एक रस” की शुरुआत शुक्रवार से हुई, जिसमें अद्भुत मिनिएचर पेंटिंग्स जो की 15 से 20 शताब्दी में कलाकारों द्वारा बनाई गई है। इन सब ही पेंटिंग्स को सरकार द्वारा मान्यता मिली हुई हैं, और ये एक प्राइवट कलेक्शन है स्व.राधामोहन बंसल जी का, जो अपने समय के बहुत बड़े आर्ट कलेक्टर माने जाते थे। \

ये सब ही पेंटिंग्स पहली बार जयपुर में प्रदर्शित की जाएँगी, इससे पहले ये बिहार म्यूज़ीयम और कलाकृति आर्ट गैलरी, हैदराबाद में प्रदर्शित हो चुकी है। इन पेंटिंग्स में आपको बीकानेर शैली से लेके पहाड़ी शैली तक के चित्र देखने को मिलेंगे। ये प्रदर्शनी  23-27 सितम्बर तक आइ सी ऐ गैलरी के प्रांगण में चलेगी। 

इस प्रदर्शनी में आपको मुग़लों के समय के कलाकारों द्वारा बनाई गई मिनीएचर पेंटिंग्स देखने को मिलेंगी, जो लगभग 600 साल पुरानी हैं।