वरिष्ठ चित्रकार डॉ. मोहम्मद सलीम की सोलो एग्जीबिशन "खोज की पगडंडियां" 7 से शुरू
आर्ट एंड कल्चर डेस्क।
Ananya soch: Senior painter Dr. Mohammad Salim's solo exhibition "Pags of Search" starts from 7th
अनन्य सोच। Senior painter Dr. Mohammad Salim's solo exhibition "Pags of Search": वरिष्ठ चित्रकार डॉ. मोहम्मद सलीम की बहुप्रतीक्षित सोलो एग्जीबिशन "खोज की पगडंडियां" (Trails of Discovery) का आयोजन 7 फरवरी से 13 फरवरी तक जवाहर कला केंद्र की सुरेख आर्ट गैलेरी में होगा. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन आर्ट एंड कल्चर डिपार्टमेंट के प्रमुख शासन सचिव रवि जैन, वरिष्ठ चित्रकार डॉ. विद्यासागर उपाध्याय और प्रो. शब्बीर हसन काजी करेंगे. इस प्रदर्शनी में डॉ. मोहम्मद सलीम 50 से 60 कलाकृतियों का प्रदर्शन करेंगे. उनकी कलात्मक दृष्टि और रचनात्मकता को सीनियर एमिनेंट आर्टिस्ट डॉ. एन.एल. वर्मा द्वारा क्यूरेट किया जाएगा.
स्वयं की खोज का माध्यम बनी कला
डॉ. मोहम्मद सलीम का मानना है कि "खोज" उनकी सृजनात्मक अभिव्यक्ति का महत्वपूर्ण पहलू है. वे कहते हैं, "मुझे हमेशा यह नहीं पता होता कि मैं क्या खोज रहा हूँ, लेकिन मुझमें कुछ नया देखने और अज्ञात को पाने की चेष्टा बनी रहती है.
मेरी कला यात्रा का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा सृजन की खुशी है." उनकी कलाकृतियाँ उनके विचारों, भावनाओं और अनुभवों की झलक प्रस्तुत करती हैं. वे मिक्स मीडिया का उपयोग कर रंगों, आकृतियों और प्राकृतिक सृजनात्मकता के माध्यम से अपनी कला को एक नया आयाम देते हैं. एग्जीबिशन में करीब 60 अनोखी कलाकृतियां आत्म-अन्वेषण और रंगों की गहराइयों को दर्शाएंगी. साथ ही मिक्स मीडिया आर्ट पारंपरिक और समकालीन कला के मेल का बेहतरीन उदाहरण पेश करेगी.