"रघुनाथांजलि सुर सुगंध संगीत समारोह" 13 सितम्बर को

Ananya soch: Raghunathanjali Sur Sugandh Music Festival
अनन्य सोच। रघुनाथ तलेगांवकर फाउंडेशन ट्रस्ट, आगरा एवं संगीत कला केंद्र के संयुक्त तत्त्वावधान में शनिवार को “Raghunathanjali Sur Sugandh Music Festival” आयोजित किया जाएगा.
इस दिन शाम 5:30 बजे से महर्षि नारद सभागार, पाथेय भवन, मालवीय नगर में होने वाले कार्यक्रम के संयोजक डॉ. गिरेंद्र तलेगांवकर ने बताया कि समारोह में पं. रघुनाथ तलेगांवकर की विशिष्ट रचनाओं को “मल्हार के रंग सुरों के संग” प्रस्तुत किया जायेगा. इसी क्रम में जयपुर के सुविख्यात मोहन वीणा वादक पं. आलोक भट्ट भी अपनी विशेष प्रस्तुति देंगे. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर ध्रुवपद गायिका विदुषी प्रो. डॉ. मधु भट्ट तैलंग, कला समीक्षक सर्वेश भट्ट तथा मोहन वीणा वादक पं. आलोक भट्ट को संगीत जगत में दी जा रही उनकी अविस्मरणीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया जायेगा.
सुविख्यात सुर बहार वादक एवं राजस्थान ललित कला अकादमी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अश्विन महेश दलवी समारोह के मुख्य अतिथि होंगे.