नृत्यम् फेस्टिवल में बही कुचीपुड़ी और कथक की रसधारा

वर्ल्ड डांस डे पर कुचीपुडी नर्तक पदमश्री जयराम राव की खास प्रस्तुति

अनन्य सोच, जयपुर। जवाहर कला केंद्र के रंगायन सभागार में विश्व नृत्य दिवस के अवसर पर नृत्यम फेस्टिवल का आयोजन किया गया। कला और संस्कृति विभाग के सहयोग से अग्रवाल एजुकेशनल कल्चर एंड वेलफेयर सोसाइटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कुचीपुडी नर्तक पदमश्री जयराम राव ने शिष्या टी लक्ष्मी और रेशमा सुरेश के साथ सुंदर कुचीपुडी नृत्य प्रस्तुत किया। कथक गुरु डॉ शशि सांखला के शिष्य शिष्याओ ने वंदना रंगीला शंभू और तराना की प्रस्तुति दी।
डॉ. स्वाति अग्रवाल ने गणराज नाचे थई में भगवान गणेश के नर्तक रूप का चित्रण प्रस्तुत किया। इसी के साथ उनकी छात्राओं ने ताल त्रिताल, देवी की वंदना ,चतुरंग , चैती ,तराना आदि की मनोरम प्रस्तुति दी ।
पढ़ंत पर कौशल कांत पवार, गायन पर रमेश मेवाल, सितार पर हरि हरशरन भट्ट ,सारंगी पर अमरुद्दीन खान और तबले पर मुजफ्फर रहमान ने संगत की।