Jaipur Foundation Day: केक सेरेमनी कर मनाया जयपुर स्थापना दिवस 

Jaipur Foundation Day: केक सेरेमनी कर मनाया जयपुर स्थापना दिवस 

Ananya soch: Jaipur Foundation Day

अनन्य सोच। Jaipur Foundation Day: जयपुर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान टूरिज्म के तहत जयपुर हेरिटेज फोटो एग्जिबिशन का तीसरा सीजन होटल आईटीसी राजपूताना की वेलकम आर्ट गैलेरी में एग्जिबीशन के तीसरे दिन जयपुर स्थापना दिवस मनाया गया. स्टूडेंट्स ने एक साथ एक ही जगह हेरिटेज,मंदिर,किले,कल्चर के साथ पूरा जयपुर देख ओर अपने मोबाइल में कैद किया. जयपुर कॉलेज स्टूडेंट ने जयपुर की कला संस्कृति ओर विरासत को देखा और समझा. जयपुर की पुरानी तस्वीरे देख बच्चों ने कहा ऐसा खुला खुला था हमारा जयपुर.

जयपुर स्थापना दिवस पर 

आईटीसी राजपूताना की तरफ से जयपुर का बर्थ डे मनाया गया केक सेरेमनी कर।जिसमें ग्रेटर नगर निगम मेयर सौम्या गुजर , सांस्कृति चेयरमैन दुर्गेश नंदिनी,जनरल मैनेजर दीपेंद्र राणा ने बच्चों के साथ केक काटकर एक साथ हैप्पी बर्थ डे जयपुर कहा. मेयर ने बच्चों से तस्वीरों की जानकारी ली और जयपुर की विरासत और संस्कृति पर बच्चों से बात की। अपनी विरासत को अच्छा रखने संकल्प दिलाया. 

एक साथ जयपुर देख लोगो ने कहा कितना सुन्दर हे जयपुर. विजीटर्स ने एक साथ पूरा जयपुर की संस्कृति विरासत को देख कैमरों में कैद किया. जयपुर के कल्चर,संस्कृति को देख सब ने अपने अपने विचार साझा किए. जयपुर के विंटेज तस्वीरे मोती डूंगरी गणेश मंदिर ,खोले के हनुमानजी, गोविंद देव मंदिर,ताड़केश्वर मंदिर ,जयपुर शहर की पुरानी चौपड़ का खूबसूरत नजारा विजीटर्स को बेहद खूबसूरत नजर आई. कार्यक्रम की संरक्षक रेणुका कुमावत ने बताया एक्जीबिशन में स्कूली बच्चों ओर कॉलेज स्टूडेंट को जयपुर संस्कृति ओर हेरिटेज विरासत के बारे में जानकारी दी जाएगी, जिससे आज का यूथ अपनी विरासत को सजोए। जयपुर के कल्चर को सभी तक पहुंचाना और दिखाना है. टूरिज्म को प्रमोट किया जाए। एग्जीबिशन 16 से 23 नवम्बर तक एग्जीबिशन का समय सुबह 11 बजे से होगा और एंट्री सभी के लिए निशुल्क है.