Trishul initiation program: बजरंग दल का 2025 के अंत तक 50000 त्रिशुल दीक्षा का लक्ष्य

बजरंग दल ने जयपुर शहर के लिये त्रिशूल दीक्षा के सम्बंध में 2025 के अंत तक 50000 त्रिशुल दीक्षा का लक्ष्य रखा है. इसी के तहत रविवार को जयपुर शहर में त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम आयोजित किए.

Trishul initiation program: बजरंग दल का 2025 के अंत तक 50000 त्रिशुल दीक्षा का लक्ष्य

Ananya soch: Trishul initiation program

अनन्य सोच। विश्व हिन्दू परिषद - बजरंग दल (Vishwa Hindu Parishad - Bajrang Dal) ने शहर में  3000 कार्यकर्त्ताओ की त्रिशूल दीक्षा के कार्यक्रम  कार्यक्रम चौगान स्टेडियम व मीणा फार्म, बेनाड रोड़ पर आयोजित किए. जहाँ चौगान स्टेडियम में हुए कार्यक्रम में  मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल हुए विश्व हिन्दू परिषद जयपुर महानगर मंत्री राकेश कुमार ने कहा साहस और शौर्य से जयपुर की शांति व्यवस्था बनेगी. शस्त्र और शास्त्र हिन्दू समाज का मूल संस्कार रहा है. बजरंग दल के द्वारा समाज ने सेवा और संस्कार निर्माण के साथ हिन्दू मानबिन्दुओं की सुरक्षा कार्य किया जाता है. वहीं  मीणा फार्म, बेनाड रोड़ के कार्यक्रम में मुख्य वक्ता बजरंग दल  प्रांत संयोजक प्रेम सिंह राजावत रहे. राजावत ने कहा कि हिन्दू समाज को जात-पात के भेद मिटा कर एक होने का आवाह्न किया. उन्होंने कहा जयपुर शहर की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए सभी हिन्दूओं को जाति से उठकर एक होना होगा. तभी जयपुर के साथ-साथ भारत को विश्व गुरू बनाया जा सकेगा. बजरंग दल ने जयपुर शहर के लिये त्रिशूल दीक्षा के सम्बंध में 2025 के अंत तक 50000 त्रिशुल दीक्षा का लक्ष्य रखा है।