Jaipur's 297th foundation day: जयपुर का 297वां स्थापना दिवस मनाएगा गैटेश्वर संस्थान

अनन्य सोच। Jaipur's 297th foundation day: प्राचीन सांस्कृतिक केंद्र श्री गैटेश्वर कला संस्थान द्वारा जयपुर का जन्मदिन 18 नवम्बर को मनाया जाएगा. संस्था के मंत्री ओ पी चान्डक ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध नगर जयपुर की नींव महाराजा सवाई जयसिंह जय सिंह II ने 18 नवम्बर 1727 को रखीं थी. इसी कड़ी मे गुलाबी नगर जयपुर के 296 वर्ष पूर्ण होने पर संस्था द्वारा 297वां स्थापना दिवस ऐतिहासिक गैटोर की छतरीयां, ब्रह्मपुरी जयपुर स्थित महाराजा सवाई जयसिंह जी के स्मारक पर आयोजित किया जा रहा है. इस अवसर पर महाराजा सवाई जयसिंह जी के स्मारक को पुष्प मालाओं से सजाया जाएगा और  अपराह्न 3.30 बजे पुष्पांजलि अर्पित कर  विभिन्न सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जयपुर के प्रति नई पीढ़ी को जागरूक करने के उद्देश्य से छात्र छात्राओं को आमंत्रित किया गया है, जो वर्ल्ड हेरिटेज जयपुर के एतिहासिक स्थलों के चित्र बनाएंगे जिन्हें कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शित किया जाएगा और श्रेष्ठ तीन चित्रों को पुरस्कृत किया जाएगा.