Comedy drama: कॉमेडी ड्रामा कुंवारे अब्बा'' ने दर्शकों को किया लोटपोट

Comedy drama: कॉमेडी ड्रामा कुंवारे अब्बा'' ने दर्शकों को किया लोटपोट

Ananya soch: Comedy drama

अनन्य सोच। Comedy drama: कॉमेडी ड्रामा (Comedy drama) 'कुंवारे अब्बा' का मंचन गुरुवार को रवीन्द्र मंच के स्टूडियो थिएटर में हुआ, जिसने दर्शकों को खूब हंसाया. फिरोज मिर्जा लिखित-निर्देशित इस नाटक की कहानी हबीब कुंवारे अब्बा के ईद-गिर्द घूमती है.

नाटक में मुख्य पात्र हबीब कुंवारे अब्बा उर्फ तोते वाले की नौटंकी एक सरकारी अध्यापक थे।

इनके घर वाले शादी करने के लिए बार-बार बोलते थे, लेकिन हबीब के कई अफेयर के चलते घरवालों की एक भी नहीं सुनी. हबीब के बिना दुल्हा बने ही अम्मी अब्बू अल्लाह को प्यारे हो गए.

अफेयर के चलते हबीब की उम्र 60 वर्ष हो गई और मोहल्ले वालों ने हबीब का नाम कुंवारे अब्बा रख दिया. ये कहानी अंत तक हबीब के ईद-गिर्द घूमती रही.

इन्होंने अभिनय किया

नाटक में डॉ. बुलबुल नायक, मनन आसुदानी, करन सोनी, खुशबू आसुदानी, देवांग सैनी, हिमांशू सोनी, राजेश्वरी भातरा, जॉर्ज ग्रोवर सहित अन्य कलाकारों ने अपनी अभिनय क्षमता का परिचय दिया.