Setu Publication Group Noida: रत्नकुमार सांभरिया के 'नटनी' उपन्यास की पाण्डुलिपि चयनित
Ananya soch: Setu Publication Group Noida
अनन्य सोच। Setu Publication Group Noida: सेतु प्रकाशन समूह नोएडा की ओर से आयोजित अखिल भारतीय 'सेतु पाण्डुलिपि पुरस्कार 2024' में देश विदेश से प्राप्त एक सौ ग्यारह पाण्डुलिपियों में से राजस्थान के वरिष्ठ साहित्यकार रत्नकुमार सांभरिया के 'नटनी' उपन्यास की पाण्डुलिपि द्वितीय स्थान पर रही. 'नटनी' का कथानक नट नामक खानाबदोश जाति पर केन्द्रित है. प्रथम स्थान पर पराग मांदले के कथेतर 'गांधी के बहाने' का चयन हुआ है. सुपरिचित साहित्यकार ममता कालिया की अध्यक्षता वाले निर्णायक मण्डल में वरिष्ठ साहित्यकार मदन कश्यप, अखिलेश और अमिता पाण्डेय रहे. सांभरिया की इस उपलब्धि के लिए वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सत्यनारायण, हरिराम मीणा, रमेश खत्री, प्रेमचंद गांधी, गोविन्द माथुर, नंद भारद्वाज, कृष्ण कल्पित, डॉ. सूरजसिंह नेगी, प्रबोध कुमार गोविल, वरिष्ठ आलोचक राजाराम भादू, कवि और संपादक शैलेन्द्र चौहान तथा डॉ हेतु भारद्वाज, ने उनको अपनी शुभकामनाएँ दी हैं.